बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: जेल में कैदी की मौत पर बोले DIG- जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई - pmch

3 दिन पहले पुलिस ने प्रदीप नाम के एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था. शनिवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जेल में हुई कैदी की मौत

By

Published : Jul 21, 2019, 12:18 PM IST

पटना: शहर के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से 3 दिन पहले पुलिस ने प्रदीप नाम के एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था. शनिवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि प्रदीप की मौत पिटाई की वजह से हुई है.

मेडिकल जांच में स्वस्थ पाया गया
पीएमसीएच परिसर में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि मृतक की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में वह बिल्कुल स्वस्थ पाया गया था. शनिवार को अचानक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

जेल में हुई कैदी की मौत

दोषी पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई
डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जांच में फुलवारी थाने के किसी पुलिसकर्मी के द्वारा प्रदीप के साथ मारपीट की घटना सामने नहीं आई है. अभी जांच जारी है. अगर इस मामले में पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई होगी. मृतक के परिजन अचानक उसे अस्पताल में भर्ती कराने के कारण की जांच की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details