पटना:राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टीके प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा (Prince Raj Targets RJD) है. पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के शासनकाल में विकास को लोगों देख रहे हैं. नीतीश कुमार के शासनकाल के पहले जंगलराज को बिहार की जनता ने देखा है. बिहार के लोग अब दोबारा जंगलराज की वापसी नहीं चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में विकास की इतिहास लिखी जा रही है. एनडीए के सवाल पर प्रिंस राज ने पत्रकारों को कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है कोई मतभेद नहीं है.
ये भी पढ़ें-अंबेडकर जयंती पर पशुपति पारस की CM से मांग- 'रामविलास पासवान को भारत रत्न दिलवाने का करें प्रयास'
'विपक्ष के द्वारा मीडिया के सहारे गलत बयानबाजी की जा रही है. नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार में विकास का काम हो रहा है. बिहार में पहले के अपेक्षा उद्योग-धंधे लग रहे हैं. बिजली 24 घंटे गांव से शहर तक लोगों को मिल रही है. सड़कें गांव से लेकर गली-मोहल्ला तक बन रही है. लोगों को मनरेगा के तहत 100 दिन का काम मिल रहा है. पहले से आज शिक्षा का विस्तार तेजी से बढ़ रहा है. सभी जिलों में मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज खुल रहे हैं. प्रखण्ड से लेकर जिला में स्वास्थ्य सम्बन्धी अस्पताल का निर्माण हुआ है. राज्य में कानून व्यवस्था पहले से काफी सुधारा हुआ है. जो लोग अपराध करते हैं, उनपर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं.'- प्रिंस राज, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी