बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शराबबंदी कानून को लेकर प्रिंस राज का विपक्ष पर निशाना, 'सवाल उठाने से बेहतर होगा कि प्रशासन को जानकारी दें' - prohibition law in Bihar

आरएलजेपी सांसद प्रिंस राज (RLJP MP Prince Raj) ने कहा कि विपक्ष शराबबंदी कानून (Prohibition Law in Bihar) पर सवाल खड़ा करना बंद करे. उन्होंने कहा कि इससे बेहतर होगा कि अगर किसी को शराब बिक्री की जानकारी हो तो पुलिस-प्रशासन को बताएं, कार्रवाई जरूर होगी.

शराबबंदी पर प्रिंस राज का बयान
शराबबंदी पर प्रिंस राज का बयान

By

Published : Nov 21, 2021, 10:33 PM IST

पटना:आरएलजेपी सांसद प्रिंस राज(RLJP MP Prince Raj) ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून (Prohibition Law in Bihar) को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह का सवाल उठा रहा है. अगर किसी को शराब मिलने की कोई जानकारी हो तो जरूर पुलिस-प्रशासन को बताना चाहिए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने कृषि कानून वापसी से बाद की MSP की मांग, शराबबंदी पर नीतीश सरकार को घेरा

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए समस्तीपुर से आरएलजेपी सांसद प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. उसको लेकर जो भी कार्रवाई बिहार पुलिस कर रही है, निश्चित तौर पर वह अच्छी तरीके से की जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी बोलते हैं, इसका हम जवाब नहीं दे सकते हैं.

सांसद प्रिंस राज का बयान

आरएलजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष के हर आरोप पर बयान देना जरूरी नहीं, लेकिन इतना जरूर कर सकते हैं कि जिन लोगों को शराबबंदी कानून के उल्लंघन के बारे में कुछ भी पता है. या उन्हें पता हो कि कहीं शराब बिक रही है तो उन्हें स्थानीय पुलिस को जरूर बतानी चाहिए, कार्रवाई जरूर होगी.

ये भी पढ़ें:15 साल का जश्न: बिहार के लिए CM नीतीश ने क्या-क्या किया, ये बताएंगे JDU के मंत्री और सांसद

वहीं, इस दौरान प्रिंस राज ने जेडीयू (JDU) के '15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम को लेकर एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के 'बिहार में कोई परिवर्तन नहीं होने' के बयान पर कहा कि वह तो कुछ भी बोल देते हैं, उससे क्या मतलब है लेकिन आप लोग खुद जानते होंगे कि बिहार में कितना विकास हुआ है. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए क्या-क्या काम किए हैं, सबको पता है.

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details