पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की बरखी पर पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है. अपने पत्र में नरेंद्र मोदी ने रामविलास को सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज बताया है.
यह भी पढ़ें-रामविलास पासवान की बरखी आज, कुछ इस तरह याद किए जा रहे LJP संस्थापक
प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा, 'रामविलास के जाने से भारतीय राजनीति में जो शून्य उत्पन्न हुआ है उसे अनुभव कर रहा हूं. स्वतंत्र भारत के राजनीतिक इतिहास में रामविलास पासवान का हमेशा अपना एक स्थान रहेगा. वह अपनी जमीनी अनुभवों के आधार पर हमेशा गांव-गरीब और दलित-वंचित के हितों की चिंता प्रकट करते थे.'
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'सार्वजनिक जीवन में रामविलास पासवान ने जो भी जिम्मेदारी संभाली उसे सकारात्मक दिशा दी. उन्होंने देश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम किया. देश की टेलीकॉम कनेक्टिविटी को सुधारने में उनके योगदान को हम सब याद करते हैं.'
लोजपा नेता चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के पत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया है. चिराग ने ट्वीट किया, 'पिता जी के बरखी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्राप्त हुआ है. सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है और उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है. यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है. आप का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा बना रहे.'
बता दें कि लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज बरखी है. राजधानी पटना के एसकेपुरी स्थित आवास पर चिराग पासवान के कार्यक्रम का आयोजन किया है. काफी धूमधाम से दिवंगत नेता की बरखी मनाई जा रही है. चिराग ने देश और राज्य की तमाम बड़ी हस्तियों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया है.
चिराग ने बरखी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को भी आमंत्रित किया है. पशुपति कुमार पारस भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. चिराग के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पशुपति ने कहा था कि वे जरूर शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-सुशील मोदी की मांग: रामविलास की लगे प्रतिमा, जयंती पर हो राजकीय समारोह