बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजधानी में तीसरी आंख का बढ़ रहा प्रचलन, लोग धड़ल्ले से कर रहे है  CCTV का इस्तेमाल - सीसीटीवी न्यूज

राजधानी में तीसरी आंख का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. इन दिनों सुरक्षा की दृष्टि से भी यह अहम माना जा रहा है. 1 साल में CCTV का कारोबार तीन से चार करोड़ का होता है.

तीसरी आंख का बढ़ रहा प्रचलन

By

Published : Aug 4, 2019, 6:49 PM IST

पटना: राजधानी में तीसरी आंख का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. लोग अपने घरों और ऑफिस में तीसरी आंख का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि लोग सुरक्षित रहें और समय-समय पर अपना कारोबार और काम देख सकें.

CCTV कैमरा बहुत ही कारगर
भाग दौड़ की इस जिंदगी में सीसीटीवी कैमरा लोगों के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रहा है. पटना के कारोबारी मधुमेश चौधरी का मानना है कि सीसीटीवी कैमरा आज के दिनों में बहुत ही जरूरी है. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी का इस्तेमाल क्राइम को कंट्रोल करने में अहम है. अपराध होने की सूरत में अपराधियों की पहचान करने में बहुत ही कारगर साबित होता है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोग अपने कारोबार पर भी नजर रखते हैं.

तीसरी आंख का बढ़ रहा प्रचलन

मार्केट वैल्यू में भी हो रहा इजाफा
मौजूदा समय में बिहार में सीसीटीवी कैमरे का कारोबार सालाना तीन से चार करोड़ का है. आने वाले समय में भी इस कारोबार में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. बिहार और झारखंड के कारोबारी का मानना है कि सीसीटीवी का प्रचलन सुरक्षा की दृष्टिकोण से बढ़ा है और इसकी मार्केट वैल्यू में भी इजाफा होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details