बिहार

bihar

ETV Bharat / city

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराधियों ने दवा कारोबारी से लूट लिए 5 लाख रुपये, सकते में पुलिस - बिहार क्राइम

बिहार के पटना में अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस भी सकते में है. बताया जा रहा है कि एक दवा कारोबारी से 5 लाख रुपये की ठगी की गई है. अपराधियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम आगे पढ़ें..

Patna crime
Patna crime

By

Published : Sep 8, 2021, 6:20 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) के पिरबहोर थाना क्षेत्र स्थित गोविंद मित्रा रोड (Govind Mitra Road) में अपराधियों ने दवा कारोबारी (Drug Dealer) को अपना निशाना बनाया और 5 लाख रुपये की ठगी कर ली. दवा कारोबारी बक्सर से गोविंद मित्रा रोड इलाके में दवा की खरीद करने पहुंचे थे. जैसे ही कारोबारी गोविंद मित्रा रोड पहुंचे वहां पहले से कुछ लोग खड़े थे. पुलिसिया चेकिंग के नाम पर शातिरों ने सौरभ नाम के दवा कारोबारी को झांसा देकर ठग लिया.

यह भी पढ़ें-कुख्यात पगलवा को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौत से पहले ले रहा था चाय की चुस्की

दरअसल गोविंद मित्रा रोड के एसबीआई मेन ब्रांच के नीचे पहले से कुछ शातिर खड़े थे. जैसे ही सौरभ एसबीआई बैंक के नीचे से गुजरने लगे मौके पर मौजूद अपराधियों ने पुलिसिया चेकिंग के नाम पर उन्हें रोक दिया. अपराधियों ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर सौरभ के बैग की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इस दौरान सौरभ से लगातार सभी शातिर बहस करते रहे.

इसी दौरान सौरभ के बैग में रखे लाखों रुपए पर इन अपराधियों की नजर पड़ी. खुदको पुलिस बताने वाले अपराधियों ने सौरभ को शराब के नशे में बताया. जब सौरभ ने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद एक तीसरे शख्स ने सौरभ को जबरन बाइक पर बैठा लिया और थाना ले जाने की धमकी दी. इस पूरे बहस के दौरान इन तीनों ने मिलकर सौरभ के बैग में रखे 5 लाख रुपये गायब कर दिए और उसके बाद सौरभ का बैग उसके हाथों में थमा कर फरार हो गए.

घटना के बाद जब सौरभ ने अपना बैग चेक किया तो उसके बैग में रखे 5 लाख रुपये गायब मिले. आनन-फानन में सौरभ पटना के पीरबहोर थाने पहुंचा और इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी सकते में आ गई. पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर राजधानी पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी कहे जाने वाली गोविंद मित्रा रोड पर इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दिया गया. जिस तरह से अब पुलिस के नाम पर अपराधियों ने लूट शुरू कर दी है उससे कहीं ना कहीं व्यवसायियों के साथ ही आम लोगों में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-पहले बेरहमी से किया कत्ल, आंखे भी निकाली, फिर बोरा में भरकर शव को फेंका

यह भी पढ़ें-बंद कमरे में GF की बर्थडे पार्टी... शराब के नशे में बॉयफ्रेंड के साथ थी युवती, पुलिस पहुंची तो...

यह भी पढ़ें-पटना पुलिस ने कई ठिकानों पर की छापेमारी, 2 लुटेरे और 3 अवैध लॉटरी संचालक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details