बिहार चुनाव: दूसरे चरण में असली 'परीक्षा', दांव पर दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा
दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होंगे. जबकि तीसरे चरण में शेष 15 जिले की 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा.
second phase of bihar election
By
Published : Oct 29, 2020, 6:09 PM IST
|
Updated : Oct 29, 2020, 6:17 PM IST
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला रण खत्म हो चुका है. अब 3 नवंबर को दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होंगे. जबकि तीसरे चरण में शेष 15 जिले की 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा. माना जा रहा है कि दूसरे चरण में बदले समीकरण दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. अब ये जानना बेहद जरूरी है कि दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर कैसे है?
दूसरे चरण में असली 'परीक्षा'
दरअसल, 3 नवंबर को जिन सीटों पर मतदान होना है, उन पर 2015 विधानसभा चुनाव में 70 सीटें महागठबंधन ( जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस ) को मिला था. आरजेडी के 33, जेडीयू के 30 और कांग्रेस के सात विधायक जीते थे. वहीं एनडीए को महज 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. इन 22 सीटों में से भी बीजेपी अकेले 20 सीटों पर जीती थीं. वहीं एलजेपी को 2 सीटें मिली थी. इसके अलावा भाकपा-माले ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा किया था.
हालांकि इस बार समीकरण बदल गया है. जेडीयू इस बार एनडीए के साथ है. आरजेडी और कांग्रेस के लिए बिना जेडीयू के 2015 वाला जादू वापस दोहराना बड़ी चुनौती है. वहीं बीजेपी और जेडीयू की कोशिश होगी कि अपने पुराने गढ़ को एक बार फिर से झटका जाए.
दल
विजयी सीटें
आरजेडी
33
जेडीयू
30
बीजेपी
20
कांग्रेस
07
एलजेपी
02
भाकपा-माले
01
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1,463 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं...