बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना तैयार, कारकेड का हुआ रिहर्सल - etv bharat bihar

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल बुधवार को पटना पहुंच रहे हैं. वे बिहार में तीन दिनों तक रहेंगे. वे गुरुवार को विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. शुक्रवार को पटना सहिब गुरुद्वारा और महावीर मंदिर जाएंगे. इसको लेकर आज पटना में जिला प्रशासन ने कारकेड रिहर्सल किया.

पटना
पटना

By

Published : Oct 19, 2021, 4:02 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) का आयोजन 21 अक्टूबर को होगा. इसको लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) कल पटना आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार को कारकेड रिहर्सल किया. पटना एयरपोर्ट से चलकर यह कारकेड पटना साहिब गुरुद्वारा तक गया. राष्ट्रपति अपने कार्यक्रम के तहत गुरुद्वारा भी जाएंगे. वे महावीर मंदिर में भी दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा जांच अभियान तेज, देर रात होटलों की गई चेकिंग

कारकेड रिहर्सल के दौरान पटना के जिलाधिकारी एवं सीनियर एसपी भी मौजूद थे. बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी ने पटना एयरपोर्ट से रिहर्सल की शुरुआत की. फिर यह कारकेड पटना के गुरुद्वारा तक पहुंचा. इस दौरान एंबुलेंस के साथ-साथ अग्निशामक दल भी थे. कारकेड में पायलट गाड़ियों के तुरंत बाद राष्ट्रपति की गाड़ी रहेगी. उसके पीछे राज्यपाल और उसके पीछे मुख्यमंत्री की गाड़ी रहेगी. पटना एयरपोर्ट से निकलकर यह कारकेड सबसे पहले राजभवन जाएगा. यानी बुधवार को राष्ट्रपति को पटना आना है. राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे.

देखें वीडियो

कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार 1 बजे दिन में पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद पटना एयरपोर्ट पर ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. उसके बाद राष्ट्रपति राजभवन को जाएंगे. कल शाम राजभवन में ही पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के साथ भी राष्ट्रपति की बातचीत होनी है.

गुरुवार को विधानसभा के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति को शिरकत करना है. उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर शाम में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति भाग लेंगे. 22 अक्टूबर शुक्रवार को राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा और महावीर मंदिर जाएंगे. इसी को लेकर आज जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से कारकेड रिहर्सल किया है. साथ ही राजभवन और विधानसभा से होकर भी ये कारकेड गुजरा.

राष्ट्रपति के बिहार दौरे का शेड्यूल-

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को बिहार दौरे पर पटना पहुंचेंगे, जहां वे राजभवन में रहेंगे.
  • राष्ट्रपति 21 अक्टूबर को विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
  • 21 अक्टूबर को सभा को संबोधित करने से पहले बोधि वृक्ष के शिशु पौधे को लगाएंगे. इसके साथ ही 40 फीट के शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे.
  • इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक माननीय को आमंत्रित किया गया है.
  • 21 अक्टूबर की शाम विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति शामिल होंगे.
  • सांस्कृतिक संध्या में 400 से अधिक लोगों को निमंत्रण दिया गया है जिसमें बिहार के 77 कलाकार होंगे.
  • 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति महावीर मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क और खादी मॉल के साथ पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा भी जाएंगे.
  • राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा और जहां-जहां जाएंगे सभी स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
  • कार्यक्रम को विभिन्न माध्यमों से लाइव करने को लेकर भी विधानसभा ने तैयारी की है.
  • शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर विधानसभा और विधान परिषद भवन को सजाया गया है. इसके साथ ही पूरे परिसर को नया रूप दिया जा रहा है.

एक क्लिक में इसे भी पढ़ें:

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक

इसे भी पढ़ें:बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर

इसे भी पढ़ें:भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

इसे भी पढ़ें:शताब्दी समारोह: 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति के पटना आगमन की जोरशोर से तैयारी, विधानसभा शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें:बोले अशोक चौधरी- बिहार विस में बनेगा अशोक स्तंभ, शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details