बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रामविलास पासवान की पहली बरसी: 20 से 25 हजार लोग होंगे शामिल, जोर-शोर से चल रही तैयारी - लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी

रामविलास पासवान की पहली बरसी धूमधाम से मनायी जाएगी. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. चिराग पासवान कार्ड भी बांटने में लगे हैं. आयोजन उनके निजी आवास पर होगा.

रामविलास पासवान की पहली बरसी
रामविलास पासवान की पहली बरसी

By

Published : Sep 10, 2021, 4:56 PM IST

पटना:रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी रविवार 12 सितंबर को पटना के श्रीकृष्णापुरी में उनके निजी आवास में मनायी जाएगी. उनकी पहली बरसी की तैयारियां धूमधाम से की जा रही हैं. सैकड़ों की संख्या में मजदूर उनके घर के आसपास के इलाकों में कार्य कर रहे हैं. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजू तिवारी (Raju Tiwari) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि पहली बरसी को यादगार बनाने हेतु सभी तैयारियां की जा रही हैं. उम्मीद है कि आयोजन में 20 से 25 हजार लोग शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- रामविलास की बरसी पर आने का मिला न्योता, बोले लालू- मेरा आशीर्वाद चिराग के साथ

'लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और अन्य केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात कर स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली बरसी पर आने का निमंत्रण दिया है. आज चिराग पासवान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर बरसी पर आने का न्योता देंगे.'-राजू तिवारी, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष

देखें वीडियो

दरअसल, पहली बरसी की तैयारियों को लेकर चिराग पासवान ने लोजपा के वरिष्ठ नेताओं को कार्यभार सौंपा है. प्रवक्ताओं को मीडिया से संबंधित कार्यालय में इनविटेशन बांटने का कार्यभार सौंपा गया है. प्रदेश अध्यक्ष और प्रधान महासचिव खुद बिहार सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक को इनविटेशन देने में जुटे हैं.

रामविलास पासवान के निजी आवास के पास चारों तरफ टेंट लग चुका है. कुर्सियां टेबल पहुंचायी जा चुकी है. सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि स्वर्गीय राम विलास पासवान की प्रथम बरसी 12 सितंबर को होनी है. इसको लेकर शुक्रवर से ही मिठाइयां बननी शुरू हो गई हैं.

वीआईपी के लिए अलग व्यवस्था और आम जनता के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है. लोजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ना जाने किस कारण से मिलने का समय नहीं दे रहे हैं. जबकि चिराग पासवान खुद उनसे मिलकर इनविटेशन देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : रामविलास पासवान की पहली बरसी, परिवार को एकजुट करने की कवायद!

ABOUT THE AUTHOR

...view details