पटना:रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी रविवार 12 सितंबर को पटना के श्रीकृष्णापुरी में उनके निजी आवास में मनायी जाएगी. उनकी पहली बरसी की तैयारियां धूमधाम से की जा रही हैं. सैकड़ों की संख्या में मजदूर उनके घर के आसपास के इलाकों में कार्य कर रहे हैं. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजू तिवारी (Raju Tiwari) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि पहली बरसी को यादगार बनाने हेतु सभी तैयारियां की जा रही हैं. उम्मीद है कि आयोजन में 20 से 25 हजार लोग शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- रामविलास की बरसी पर आने का मिला न्योता, बोले लालू- मेरा आशीर्वाद चिराग के साथ
'लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और अन्य केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात कर स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली बरसी पर आने का निमंत्रण दिया है. आज चिराग पासवान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर बरसी पर आने का न्योता देंगे.'-राजू तिवारी, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष