पटना:भारतीय जनता पार्टी वीर कुंवर सिंह की जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी (Preparations to Celebrate Veer Kunwar Singh Birth Anniversary) कर रही है. भारतीय जनता पार्टी आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले महापुरुषों की जन्म जयंती मनाई जा रही है. इसी के तहत आरा में वीर कुंवर सिंह की जन्म जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में पार्टी ने तिरंगा लहराने का रिकार्ड बनाने का फैसला लिया है. कम से कम 75,000 तिरंगों के साथ कार्यकर्ताओं को जगदीशपुर में बुलाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय जम्मू दौरा
अमित शाह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत:मिली जानकारी के अनुसार, आरा के जगदीशपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में बिहार भाजपा ने तिरंगा फहराने के मामले में रिकॉर्ड स्थापित करने का फैसला लिया है. बीजेपी की पचहत्तर हजार तिरंगा फहरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की है. पार्टी की कोर कमेटी में 1,01011 तिरंगे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन मीडिया के समक्ष इसे कम कर 75,000 बताया गया है. पार्टी का मानना है कि कम से कम 75000 लोग तिरंगे के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
पार्टी नेताओं को सौंपा गया टास्क: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार भाजपा के तमाम नेताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बुलाया गया था. बैठक में उन्हें निर्देशित भी किया गया है. 75,000 तिरंगे के साथ हमारे कार्यकर्ता जगदीशपुर पहुंचेंगे. और बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्म जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.