बिहार

bihar

ETV Bharat / city

3 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी परशुराम जयंती, भूमिहार ब्राह्मण समाज की ताकत दिखाने की तैयारी - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना में धूमधाम से परशुराम जयंती मनाने की तैयारी (Preparations to Celebrate Parashuram Jayanti in Patna) की जा रही है. गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से भव्य परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य भूमिहार ब्राह्मण समाज की एकजुटता प्रदर्शित करने के साथ-साथ, समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

भव्य परशुराम जयंती कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
भव्य परशुराम जयंती कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

By

Published : May 1, 2022, 7:11 PM IST

पटना:राजधानी पटना में 3 मई को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti on 3rd May) धूमधाम से मनाई जाएगी. गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से भव्य परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के संबंध में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से रविवार को प्रेस वार्ता की गई और आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि 3 मई को पटना के बापू सभागार में भव्य परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती की बधाई दी

धूमधाम से परशुराम जयंती मनाने की तैयारी:भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के सभी 38 जिलों से परशुराम भक्त निमंत्रित किए गए हैं और एक बार फिर से वो सभी परशुराम भक्तों को 3 मई के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. कार्यक्रम 12:00 बजे से शुरू होगा और इससे पहले बेली रोड पर स्थित राजबंशी नगर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से सुबह 10:00 बजे एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो ज्ञान भवन तक पहुंचेगी. इस शोभायात्रा में कई रथ, हाथी-घोड़े होंगे और पूरे गाजे-बाजे के साथ हजारों लोगों की सहभागिता के साथ यह शोभा यात्रा ज्ञान भवन में पहुंचेगी.

'इस कार्यक्रम में कई सामाजिक क्षेत्रों से और शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र से जो समाज के प्रख्यात बुद्धिजीवी लोग हैं, वह शामिल होंगे. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह, पूर्व डीजीपी अभयानंद समेत समाज के कई प्रबुद्ध शख्सियत शामिल होंगे. इसके अलावा इस सम्मेलन में शरीक होने के लिए सभी राजनीतिक दलों के समाज से जुड़े नेताओं को निमंत्रण दिया है. इन सबके अलावा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख लोग जैसे कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जैसे नेताओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. यह एक दलगत राजनीति से ऊपर उठकर के सामाजिक कार्यक्रम है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के समाज से जुड़े सांसद और विधायक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.'- आशुतोषकुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति होंगे शामिल:उन्होंने कहा किइस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जिस प्रकार से भगवान राम भगवान, श्री कृष्ण के प्रति सभी जाति के लोग अपनी आस्था जताते हैं. उसी प्रकार भगवान विष्णु के छठे रूप भगवान परशुराम के प्रति आस्था जताते हुए, लोग इस कार्यक्रम में भाग लें. आशुतोष कुमार ने कहा कि इस परशुराम जयंती कार्यक्रम पर तीन डिमांड सरकार से किए जाएंगे, जिसमें पहला है कि परशुराम भक्तों की आस्था को देखते हुए परशुराम जयंती के दिन सरकार राजकीय छुट्टी की घोषणा करे. दूसरी डिमांड यह है कि जिस प्रकार से गुरु नानक देव और स्वामी रविदास के बारे में पाठ्य पुस्तकों में बचपन से पढ़ते हैं, उसी प्रकार भगवान परशुराम की कहानी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल की जाए. और तीसरी मांग है कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में गरीब सवर्ण छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था की जाए.

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच कर रहा कार्यक्रम का आयोजन:भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से भूमिहार ब्राह्मण समाज की एकजुटता प्रदर्शित की जाएगी और समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. आगामी विधान परिषद के चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में समाज में यह संकेत सभी राजनीतिक दलों को दे दिया है कि अगर वह इस समाज को उपेक्षित करके अपनी राजनीति करते हैं तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी और इस समाज को बिना साथ लिए, वह सफल नहीं होंगे. उन्होंने दावा किया कि यह परशुराम जयंती कार्यक्रम बेहद सफल होगा.

ये भी पढ़ें-'जेपी–लोहिया–कर्पूरी के अनुयायियों ने प्रदेश की जनता को बरगलाया'

ये भी पढ़ें-RJJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार पहुंचे लखीसराय, पूजा कर की सदस्यता अभियान की शुरुआत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details