पटना:राजधानी पटना में 3 मई को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti on 3rd May) धूमधाम से मनाई जाएगी. गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से भव्य परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के संबंध में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से रविवार को प्रेस वार्ता की गई और आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि 3 मई को पटना के बापू सभागार में भव्य परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती की बधाई दी
धूमधाम से परशुराम जयंती मनाने की तैयारी:भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के सभी 38 जिलों से परशुराम भक्त निमंत्रित किए गए हैं और एक बार फिर से वो सभी परशुराम भक्तों को 3 मई के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. कार्यक्रम 12:00 बजे से शुरू होगा और इससे पहले बेली रोड पर स्थित राजबंशी नगर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से सुबह 10:00 बजे एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो ज्ञान भवन तक पहुंचेगी. इस शोभायात्रा में कई रथ, हाथी-घोड़े होंगे और पूरे गाजे-बाजे के साथ हजारों लोगों की सहभागिता के साथ यह शोभा यात्रा ज्ञान भवन में पहुंचेगी.
'इस कार्यक्रम में कई सामाजिक क्षेत्रों से और शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र से जो समाज के प्रख्यात बुद्धिजीवी लोग हैं, वह शामिल होंगे. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह, पूर्व डीजीपी अभयानंद समेत समाज के कई प्रबुद्ध शख्सियत शामिल होंगे. इसके अलावा इस सम्मेलन में शरीक होने के लिए सभी राजनीतिक दलों के समाज से जुड़े नेताओं को निमंत्रण दिया है. इन सबके अलावा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख लोग जैसे कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जैसे नेताओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. यह एक दलगत राजनीति से ऊपर उठकर के सामाजिक कार्यक्रम है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के समाज से जुड़े सांसद और विधायक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.'- आशुतोषकुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच