पटना:जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को दही-चूड़ा भोज आयोजित किया गया है. हर साल ही मकर संक्रांति पर वशिष्ठ बाबू इस भोज का आयोजन करते रहे हैं. भोज की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. टेंट भी लग चुके हैं. दही-चूड़ा, तिलकुट सब कुछ मौजूद है. सब्जी भी आवास पर ही बनने लगी है, जिसकी निगरानी खुद वशिष्ठ नारायण सिंह कर रहे हैं.
वशिष्ठ बाबू के आवास पर संक्रांति के भोज की तैयारियां शुरू, प्रदेश अध्यक्ष खुद कर रहे निगरानी - Preparations begin for Makar Sankranti banquet at the residence of Vashistha Narayan Singh
वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भोज से एक दिन पहले का माहौल बेहद गहमा-गहमी वाला है. वशिष्ठ बाबू खुद सब्जी चला कर भी निगरानी कर रहे हैं. चूड़ा-दही भोज की मुकम्मल तैयारी हो चुकी है. अब लोगों को बुधवार का इंतजार है.
खुद निगरानी कर रहे हैं वशिष्ठ बाबू
वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भोज से 1 दिन पहले का माहौल बेहद गहमा-गहमी वाला है. आलू-गोभी की सब्जी बन रही है. उसके लिए आलू काटा जा रहा है. तो गोभी को भी तैयार किया जा रहा है. टमाटर भी तैयार है और मटर को उबाला गया है. लोगों को कल भोज में आलू गोभी और मटर की सब्जी परोसी जाएगी. वशिष्ठ बाबू खुद सब्जी चला रहे हैं.
सियासी हलकों में भी इस भोज का इंतजार
जेडीयू के दादा वशिष्ठ बाबू के भोज में 10 से 15 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. उसी हिसाब से तैयारी भी हो रही है. चूड़ा भागलपुर, बांका, भोजपुर, सासाराम कई जिलों से आया है. वहीं, सब्जियां भी पटना के अलावा कई और जगहों से भी मंगवाया गया है. वैशाली से आलू मंगाए गए हैं और डुमराव से विशेष रूप से टमाटर आया है. गया से तिलकुट सबसे अधिक मंगाया गया है. दही भी कई स्थानों से आया है. चूड़ा-दही भोज की मुकम्मल तैयारी हो चुकी है. अब लोगों को बुधवार का इंतजार है. इस भोज से सियासी हलचल भी बढ़ती है. ऐसे में सियासी हलकों में भी इस भोज का काफी इंतजार रहता है.