पटना:राजधानी पटना में रामनवमी की तैयारी (Preparations for Ram Navami in Patna) जोर-शोर से की जा रही है. जिले के बिक्रम प्रखंड में भी भव्य तरीके से रामनवमी के दिन शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. रामनवमी शोभा यात्रा समिति की ओर से (Ram Navami Shobha Yatra Committee) तैयारी को लेकर बैठक की गई. पूरे प्रखंड क्षेत्र में निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा और श्रीराम जानकी झांकी के आयोजन को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-भागलपुरः नाइट कर्फ्यू का उड़ा मजाक, रामनवमी की रात अश्लील गानों पर जमकर लगे ठुमके
रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक:गौरतलब है किकोरोना काल के कारण पिछले दो सालों से रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा और झांकियां नहीं निकाली जा रही थी. लेकिन अब दो साल बाद इस बार भव्य तरीके से रामनवमी पर्व का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर बिक्रम में रामनवमी शोभा यात्रा समिति के बैनर तले अध्यक्ष एवं तमाम सदस्यों ने तैयारी को लेकर बैठक की. रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा में जिला प्रशासन की तरफ से भी पूरी तरह व्यवस्था रहेगी. इसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया गया है.
दो साल बाद निकाली जाएगी शोभा यात्रा:'रामनवमी पर्व जो हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इस साल काफी भव्य तरीके से विक्रम नगर बाजार में शोभा यात्रा और झांकी निकाली जाएगी. इसी तैयारी को लेकर बैठक की गई. दो साल के बाद इस साल मौका मिला है. प्रशासन की तरफ से आदेश मिला है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.'- मंटू शर्मा, समाजसेवी