पटना:बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान (Bihar Panchayat elections voting) 12 दिसंबर को 20 जिले के 38 प्रखंडों में होगा. पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar state election commission) के निर्देशानुसार तैयारी पूरी हो गयी है. सभी मतदान भवनों, सेक्टर एवं कलस्टर अनुमंडल एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष हेतु पुलिस मुख्यालय की ओर से लगभग 25,000 पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं सैप बालों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में मतगणना के बाद 3 पंचायतों में तनाव, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल
मतदाता में विश्वास बहाल कराने हेतु पुलिस मुख्यालय की ओर से विशेष छापेमारी, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी, फ्लैग मार्च लगातार कराया जा रहा है ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हो सके. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक पूर्व के 10 चरण जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं, ठीक उसी प्रकार से 11वां व अंतिम चरण भी संपन्न होगा.