बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Panchayat Elections: अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद - etv news in hindi

बिहार में पंचायत चुनाव के 11वें चरण के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Bihar Panchayat Elections
Bihar Panchayat Elections

By

Published : Dec 11, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:45 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान (Bihar Panchayat elections voting) 12 दिसंबर को 20 जिले के 38 प्रखंडों में होगा. पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar state election commission) के निर्देशानुसार तैयारी पूरी हो गयी है. सभी मतदान भवनों, सेक्टर एवं कलस्टर अनुमंडल एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष हेतु पुलिस मुख्यालय की ओर से लगभग 25,000 पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं सैप बालों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में मतगणना के बाद 3 पंचायतों में तनाव, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल

मतदाता में विश्वास बहाल कराने हेतु पुलिस मुख्यालय की ओर से विशेष छापेमारी, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी, फ्लैग मार्च लगातार कराया जा रहा है ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हो सके. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक पूर्व के 10 चरण जिस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं, ठीक उसी प्रकार से 11वां व अंतिम चरण भी संपन्न होगा.

जानकारी देते पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पूरी तैयारी करने के साथ ही पुलिस मुख्यालय ने आम नागरिकों एवं मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने हेतु लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है.

11वें चरण में सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, दरभंगा, पटना, नालंदा, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर और मधुबनी के कई प्रखंडों में कल मतदान होगा. आपको बता दें कि 11वें चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 7649 सीटों, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 568 सीटों, पंचायत समिति सदस्य हेतु 772 सीटों, जिला परिषद सदस्य हेतु 80 सीटों, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 7649 सीटों तथा ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 568 सीटों के लिए मतदान होना है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के निर्वाचन आयुक्त बोले- हम भी अपनाएंगे बिहार पंचायत चुनाव की OCR टेक्नोलॉजी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details