पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ(Great Festival of Folk Faith Chhath) को लेकर पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) ने घाट निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में पटना प्रमंडलीय आयुक्त और पटना जिला अधिकारी (Patna DM) लगातार घाट निरीक्षण कर घाटों को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गये हैं.
ये भी पढ़ें-ये स्वाभिमानी महिलाएं... जब थक गईं तो चंदा इकट्ठा कर खरीदी जमीन, अब गांव में ही करेंगी छठ पूजा
पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर लगातार छठ घाट निर्माण को लेकर मैराथन बैठक करने में जुटे हुए हैं. पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने घाट निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है. छठ घाटों पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने को लेकर पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुमंडल वार छठ घाटों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का दिशा-निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार : दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी
जिलाधिकारी ने बताया कि घाटों के निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा समितियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. पटना के शहरी क्षेत्र में तो पटना नगर निगम के कर्मियों द्वारा घाट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. भीड़ प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.