बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारी जारी, हर जिले के नेताओं से मिल रहे हैं तेजस्वी - etv bihar news

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई तरह की पाबंदियां बिहार में 21 जनवरी तक लागू की गई हैं. पटना में भाजपा और जदयू के प्रदेश कार्यालय बंद है. हालांकि राजद प्रदेश कार्यालय खुला है. यहां सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. इधर, तेजस्वी यादव लगातार हर जिले के पार्टी पदाधिकारियों से मिल रहे हैं और बेरोजगारी हटाओ यात्रा ( Preparations for Berojgari hatao yatra ) को लेकर कार्यक्रम बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

update
update

By

Published : Jan 7, 2022, 2:38 PM IST

पटना: कोविड प्रोटोकॉल ( covid protocol In Bihar ) के तहत किसी बड़े आयोजन और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है. ऐसे में पटना स्थित बीजेपी और जेडीयू पार्टी के कार्यालय पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति का इसमें प्रवेश वर्जित किया गया है. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय खुला है.

इस बारे में पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यालय आने वाले करीब 40 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है और इनकी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक उसके बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय को बंद करने का या खुले रखने का फैसला हो सकता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति के बाद होगी तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा!

इन सबके बीच राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( RJD Leader Tejashwi Yadav ) हर दिन अलग-अलग जिलों से आए पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मिल रहे हैं. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हर दिन अलग-अलग जिले की बैठक हो रही है और बेरोजगारी हटाओ यात्रा ( Berojgari hatao yatra ) का जिलावार कार्यक्रम बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल के तहत राज्य में पाबंदियां समाप्त होने के बाद तेजस्वी हर जिले में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करेंगे और यही वजह है कि सभी जिलों में आयोजन स्थल और आयोजन संबंधी अन्य बातों पर चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर कोरोना का साया, 'रैला' भी टलेगा?

इन सबके बीच सोमवार को तेजस्वी दिल्ली जा सकते हैं. फिलहाल उन्हें अपने पासपोर्ट का इंतजार है. रिन्यूअल होने के बाद पासपोर्ट लेकर दिल्ली जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी और राजश्री हनीमून के लिए किसी यूरोपीय देश की यात्रा पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब

बता दें कि बिहार में कोविड-19 संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में हर दिन बड़ी संख्या में कोविड टेस्ट हो रहा है और विशेष रूप से पटना में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने 21 जनवरी तक सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं. वहीं सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति की इजाजत दी गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details