पटना: कोविड प्रोटोकॉल ( covid protocol In Bihar ) के तहत किसी बड़े आयोजन और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है. ऐसे में पटना स्थित बीजेपी और जेडीयू पार्टी के कार्यालय पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति का इसमें प्रवेश वर्जित किया गया है. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय खुला है.
इस बारे में पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यालय आने वाले करीब 40 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है और इनकी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक उसके बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय को बंद करने का या खुले रखने का फैसला हो सकता है.
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति के बाद होगी तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा!
इन सबके बीच राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( RJD Leader Tejashwi Yadav ) हर दिन अलग-अलग जिलों से आए पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मिल रहे हैं. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हर दिन अलग-अलग जिले की बैठक हो रही है और बेरोजगारी हटाओ यात्रा ( Berojgari hatao yatra ) का जिलावार कार्यक्रम बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित