पटना:राजधानी पटना (Patna) में 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान (Kartik Purnima) के मौके पर गंगा तट के प्रमुख घाटों पर भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती गुरुवार रात से ही कर दी गई है. कार्तिक पूर्णिमा के दौरान गंगा स्नान को सफल और सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जानकारी दी. सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय अपनी-अपनी ड्यूटी पर हाजिर रहने और निर्धारित कर्तव्य की जवाबदेही से निष्पादन का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-इस बार भी नहीं लगेगा सदियों पुराना हरिहर क्षेत्र मेला, कार्तिक पूर्णिमा पर होगी सिर्फ स्नान की व्यवस्था
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को गुरुवार को आखिरी मूर्त रूप दिया गया. इसी कड़ी में पटना के गांधी घाट पर एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ पटना पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. वहीं, पटना नगर निगम की टीम की तरफ से घाटों की साफ-सफाई की प्रक्रिया जारी है. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है और श्रद्धालुओं को नदी में बैरिकेडिंग के आगे नहीं जाने की सलाह देने के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम को घाटों पर तैनात कर दिया गया है.