पटना:पिछले कई सालों से बिहार के शेल्टर होम में महिलाओं के साथ जिस तरह की घटनाएं घट रही थी, पूरे देश में उसकी काफी चर्चा हुई. इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए सरकार प्रदेश के सभी शेल्टर होम की ऑनलाइन निगरानी की तैयारी में जुट गई है.
ऑनलाइन निगरानी की तैयारी शुरू
समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह का दावा है कि शेल्टर होम में ऑनलाइन निगरानी शुरू होने के बाद से किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. इसको लेकर विभाग पूरी तैयारी में है. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सभी शेल्टर होम में 2020 से ही निगरानी शुरू करने को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
शेल्टर होम की निगरानी के लिए सभी शेल्टर होम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे की जांच पटना हेडक्वार्टर से की जाएगी. इसको लेकर रामसेवक सिंह ने कहा कि पिछले दिनों शेल्टर होम में घटी घटनाओं को संज्ञान में लेकर सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. आगे इस तरह की घटना नहीं घटे, इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.
जानकारी देते समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की घटना
बता दें कि समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के समय मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बच्चियों के साथ छेड़खानी के मामले के बाद विभाग में काफी खलबली मच गई थी. इसको लेकर सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार सारे शेल्टर होम की निगरानी ऑनलाइन कराने की तैयारी में लगी हुई है.
यह भी देखें-हंगामे और नोंक-झोंक के बीच शीतकालीन सत्र समाप्त, 4 महत्वपूर्ण विधेयक पारित