बिहार

bihar

ETV Bharat / city

न्यू ईयर को लेकर श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में तैयारियां तेज, भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारी - चिल्ड्रन गैलरी

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के निदेशक अमिताभ ने 1 जनवरी की तैयारी को लेकर बताया कि इस दिन कुल 3 टिकट काउंटर मौजूद रहेंगे. इस दिन म्यूजियम गाइड की संख्या भी बढ़ाई गई है.

patna
विज्ञान केंद्र

By

Published : Dec 29, 2019, 9:24 AM IST

पटना: जेपी गोलंबर के पास स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में नए साल के मौके पर कई तैयारियां की जा रही है. 1 जनवरी के दिन विज्ञान केंद्र में टिकट काउंटर को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही गाइड की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है.

न्यू ईयर मनाने पहुंचते हैं लोग
हर साल न्यू ईयर के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों के साथ श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में न्यू ईयर मनाने पहुंचते हैं. विज्ञान केंद्र में विज्ञान से जुड़े कई उपकरण मौजूद हैं, जिसे देख कर लोग प्रैक्टिकल साइंस को समझते हैं.

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में नए साल की तैयारी

1 जनवरी को लेकर विशेष तैयारी
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के निदेशक अमिताभ ने 1 जनवरी की तैयारी को लेकर बताया कि टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है. 1 जनवरी के दिन कुल 3 टिकट काउंटर मौजूद रहेंगे. इस दिन यहां ज्यादा लोग आते हैं. इसी वजह से म्यूजियम गाइड की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि लोगों को विज्ञान केंद्र के उपकरणों के बारे में अच्छी तरह समझाया जा सके.

क्लैपिंग ट्री के पास क्लैप करते लोग

लोगों के लिए खास सुविधाएं
निदेशक अमिताभ ने बताया कि विज्ञान केंद्र में 12-15 की संख्या में 3D शो और तारामंडल शो आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, प्रतिदिन 3 शो ही चलाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार म्यूजियम की अवधि समाप्त होने के बाद भी लोगों की भीड़ जुट रही थी. इसको देखते हुए 1 जनवरी के दिन म्यूजियम ज्यादा समय तक खुला रहेगा. इस बार लोग शाम 7 बजे तक मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि विज्ञान केंद्र के पार्क में छोटे बच्चों के लिए चिल्ड्रन गैलरी बनाया गया है, जहां सिर्फ बच्चे ही जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-दरभंगा में लगी पुष्प प्रदर्शनी, खूबसूरत फूल और पौधों को देखने देश-विदेश से पहुंच रहे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details