पटना: बिहार विधान परिषद और शिक्षक पात्रता चुनाव को लेकर पटना जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है. इस चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल और जिलाधिकारी कुमार रवि ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है कि बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है. पटना शिक्षक निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों की संख्या 8 है, तो पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों की संख्या 14 बताई गई है.
परीक्षक की नियुक्ति
जिलाधिकारी कुमार रवि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर परीक्षक की नियुक्ति कर दी गई है. भारत निर्वाचन में पटना स्नातक के लिए आईएएस संजय कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया है. पटना शिक्षक के लिए आईएस आनंद किशोर की नियुक्ति की गई है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 7 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों ने लंबित अपराधिक मामले का भी उल्लेख किया है. जिला अधिकारी ने बताया कि वैसे उम्मीदवार जिन पर आपराधिक मामले चल रहे हैं उन्हें इस बात का उल्लेख करना होगा. समाचार पत्र और टीवी चैनलों के माध्यम से उन्हें अपने ऊपर जितने भी अपराधिक मामले चल रहे हैं उसका प्रचार करना होगा.