पटना: सोमवार से बिहार में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान (vaccination of children in Bihar) शुरू हो रहा है. टीकाकरण अभियान की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस के टीकाकरण केंद्र (Vaccination campaign will start in Patna) से की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक किसी सफाई कर्मी के बच्चे को पहला टीका लगेगा. इसी के साथ प्रदेश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें: पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद
टीकाकरण के लिए पटना जिले में कुल 87 वैक्सीनेशन टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक वैक्सीनेशन टीम में एक वेरीफायर और 1 वैक्सीनेटर मौजूद रहेंगे. इनमें 53 टीमें ग्रामीण स्कूलों के लिए, 20 टीमें शहरी स्कूलों के लिए और 14 टीमें मेडिकल कॉलेज और 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर के लिए गठित की गई हैं.
15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल में कैंप लगाकर किया जाएगा. इसके अलावा राजधानी पटना में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और तीन 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर पर भी बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से एक वैक्सीनेशन स्पॉट तैयार कर लिया गया है.
बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आएंगे. ऐसे में टीकाकरण केंद्र पर लोगों की अधिक भीड़ होने की भी संभावना है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेंटर पर तैयारियां की जा रही हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर रविवार को 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर पर ट्रायल रन किया गया.