पटना:कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि बिहार में कभी भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है. अगर विपक्षी सामंजस्य कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाकर सरकार बनाने की पहल की जाए तो बिहार में एक बेहतर सरकार बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. लगातार जदयू और बीजेपी के नेता आपस में बयानबाजी कर रहे हैं. हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी. अब ऐसा लग रहा है कि एनडीए में बहुत जल्द ही टूट होने वाली है.
ये भी पढ़ें-बिहार में AIMIM के साथ खेला: तेजस्वी ने पार्टी नहीं सीमांचल का 'पावर सेंटर' ही उड़ा लिया
'अब जदयू और बीजेपी के बाद बीच तल्खी इतनी बढ़ गई है कि बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बयानबाजी करने से कतराते नहीं हैं. पिछले ही दिनों आपने देखा होगा कि बीजेपी के कई नेता केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग किए थे. उन्हें सुरक्षा भी मिल गई यानी उन्होंने यह भी सिद्ध करके दिखा दिया कि बिहार में जो शासन है, वह ठीक नहीं है. प्रशासन बीजेपी के नेताओं को मदद नहीं करती है तो कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जदयू और बीजेपी के बीच जो तल्खी है और तेजी से बढ़ रही है. बिहार में विपक्ष मजबूत हुआ है. बहुमत से कुछ ही दूर हम लोग हैं. हम लोग चाहेंगे कि कॉमन मिनिमम प्रोगाम के तहत विपक्ष की एकजुटता दिखे और बिहार में विपक्ष की अगुवाई में सरकार बनाई जाए.'- प्रेमचंन्द्र मिश्रा, कांग्रेस विधान पार्षद
बिहार में RJD बनी सबसे बडी़ पार्टी :गौरतलब है कि एआईएमआईएम के 4 विधायक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि पहले ही 75 विधायक हमारे थे. उसके बाद एक सीट हमने बोचहां जीती, राजद के 76 सीट हो गए थे. अब चार विधायक जो एआईएमआईएम के थे, वह हमारे साथ आ गए हैं. इसके साथ ही राजद के विधायकों की संख्या 80 (RJD Become Biggest Party In Bihar) हो गई है.