पटना:बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि दूध मंडी के बहाने तेजस्वी यादव अनैतिक काम करने वालों और अपराध करने वालों का संरक्षण कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी के आने से घबरा गए हैं इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं.
तेजस्वी यादव से मांगा जवाब
बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिस दूध मंडी में नकली दूध, मावा और पनीर बनाने का कारोबार हो रहा था और जो मंडी अपराधियों के छिपने का अड्डा बनी हुई थी. तेजस्वी उसका समर्थन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि गलत काम करने वालों का वो समर्थन क्यों कर रहे हैं.