बिहार

bihar

ETV Bharat / city

HAM के आरोप पर BJP का पलटवार- महागठबंधन में सभी पार्टियों की 'अपनी डफली, अपना राग' - assembly election in bihar

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन में मचे घमासान में बीजेपी का कहीं से कोई हाथ नहीं है. वहां सब एक-दूसरे से ही लड़ रहे हैं तो इसमें दूसरी पार्टी को कुछ करने की जरूरत ही कहां है. महागठबंधन में सभी नेता अपनी अलग राग अलापते हैं.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Sep 25, 2019, 5:36 PM IST

पटना:बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर अगले महीने उपचुनाव होने हैं. इन पांच सीटों में से चार सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ हम पार्टी ने भी नाथनगर से अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इसके बाद से महागठबंधन में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

महागठबंधन में घमासान
दरअसल, आरजेडी के चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा के बाद हम के प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन में कोई भी नेता किसी के भी नेतृत्व को लेकर एकमत नहीं है. कोई भी दूसरे दल के नेता को अपना नेता मानने को तैयार नहीं है, यही कारण है कि इस गठबंधन में एकजुटता नहीं है.

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बोले विनोद नारायण झा- 'स्वार्थ का गठबंधन है महागठबंधन'

BJP का कोई हाथ नहीं- प्रेम रंजन
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन में मचे घमासान में बीजेपी का कहीं से कोई हाथ नहीं है. वहां सब एक-दूसरे से ही लड़ रहे हैं तो इसमें दूसरी पार्टी को कुछ करने की जरूरत ही कहां है. महागठबंधन में सभी नेता अपनी अलग राग अलापते हैं.

HAM ने लगाया था आरोप
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मचे घमासान पर हम नेता ने कहा था कि यहां जो कुछ भी हो रहा है, वह बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. आरजेडी के कुछ नेता बीजेपी के कहने पर महागठबंधन को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. इस पर बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details