बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जानवरों से मनुष्य में कोरोना वायरस की संभावना नहीं, अफवाहों से दूर रहें लोग: प्रेम कुमार

मंत्री प्रेम कुमार ने पोल्ट्री उद्योग को लेकर चिंता जताई और कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है कि लोग औने पौने दाम में अपने चिकन बेच रहे हैं. अफवाह के कारण ही लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं, जो कि गलत है.

prem kumar statement
prem kumar statement

By

Published : Mar 19, 2020, 3:24 AM IST

पटना: पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने विभाग से संबंधित बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मांसाहारी भोजन से कोरोनावायरस का संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि मांसाहारी भोजन से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. कोरोना वायरस मनुष्य से मनुष्य में पहुंचने वाला वायरस है. ये वायरस जानवरों से होकर मनुष्य में नहीं आता. इसीलिए लोग अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि कई पशु विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों से भी हमने बैठक में चर्चा की है. इससे यह बात साफ हो चुकी है कि जानवरों से मनुष्य में कोरोनावायरस की फैलने की संभावना नहीं होती.

मंत्री की लोगों से अपील
मंत्री ने पोल्ट्री उद्योग को लेकर चिंता जताई और कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है कि लोग औने पौने दाम में अपने चिकन बेच रहे हैं. अफवाह के कारण ही लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं, जो कि गलत है. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पोल्ट्री उद्योग को हुआ बड़ा घाटा
वता दें कि कोरोनावायरस को लेकर सरकार की एडवाइजरी जारी होने के साथ ही राज्य में मांसाहार से जुड़ी अफवाह सामने आई. इस कारण लोग मांसाहारी भोजन से परहेज करने लगे. पोल्ट्री फार्म चलाने वाले लोगों को भी इस वजह से औने पौने दाम में चिकन बेचनाे पड़ा जिससे पोल्ट्री उद्योग को बहुत बड़ा घाटा सहना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर आनन-फानन में ही पशुपालन मंत्रालय ने एक बैठक कर लोगों से अपील किया है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details