पटना:आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. इसे लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है. कृषि पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पार्टी ने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई. इसी कारण से रघुवंश बाबू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए रघुवंश बाबू ने छोड़ी पार्टी- प्रेम कुमार - कृषि मंत्री प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने कहा कि रघुवंश बाबू जैसे प्रतिष्ठित नेता के बारे में लालू यादव के बेटों ने लगातार बयानबाजी की जो सरासर गलत था. आरजेडी ने रघुवंश बाबू के सम्मान पर चोट किया. यही कारण रहा कि उन्होंने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आरजेडी एक ऐसी पार्टी बन गई है, जहां वरिष्ठ नेताओं का कोई सम्मान नहीं है.
आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं
प्रेम कुमार ने कहा कि रघुवंश बाबू जैसे प्रतिष्ठित नेता के बारे में लालू यादव के बेटों ने लगातार बयानबाजी की जो सरासर गलत था. आरजेडी ने रघुवंश बाबू के सम्मान पर चोट किया. यही कारण रहा कि उन्होंने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आरजेडी एक ऐसी पार्टी बन गई है, जहां वरिष्ठ नेताओं का कोई सम्मान नहीं है.
इस्तीफे में नजर आई रघुवंश बाबू की भावना
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि रघुवंश बाबू ने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पार्टी छोड़ी है. प्रेम कुमार ने कहा कि रघुवंश बाबू ने अपने इस्तीफे में जिस तरह की भावना दर्शाई है, उससे साफ है कि आरजेडी का नेतृत्व कैसे लोगों के हाथ में है.