पटना: प्रेम कुमार मणि ने आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ (Prem Kumar Mani resigns from RJD) दी है. मणि आरजेडी की पत्रिका के संपादक भी थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लिखे पत्र में प्रेम कुमार मणि ने कहा है कि आपने पिछले तीन-चार दिनों में जो किया, उससे दो साल की कार्यकर्ताओं की मेहनत बर्बाद हो गई है. मणि का इशारा विधान परिषद की तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की ओर था. पूर्व एमएलसी मणि 31 मई को राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी के हाथ RJD की कमान! पार्टी ने तमाम नीतिगत फैसलों के लिए किया अधिकृत
माफिया पार्टी बना दी: मणि ने पत्र में लिखा है कि 2024-25 के लिए आपने भाजपा की राजनीतिक स्थिति बिहार में पुख्ता कर दी है. मेरे अनुरोध पर आप तेजस्वी या किसी अन्य योग्य के लिए जगह छोड़िएगा नहीं लेकिन मैं तो इस पार्टी से मुक्त हो ही सकता हूं. इस पत्र के साथ मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का परित्याग करता हूं. माफिया तत्वों से लड़ना सांप्रदायिक तत्वों से लड़ने से अधिक चुनौतीपूर्ण है. आपने इस पार्टी को माफिया पार्टी बना दिया है.
आत्मविश्लेषण की जरूरत:मणि ने लिखा है कि 2015 में प्रान्तीय स्तर पर राजनीतिक स्थितियां बदलीं. भाजपा को बिहार से करारा जवाब मिला. राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और महागठबंधन की सरकार बनी. इसमें आपकी कोई विशिष्ट भूमिका नहीं थी. यह बिहार की सेकुलर समाजवादी जनता की जीत थी. फिर से हुए दलित-बहुजन एकता की जीत थी. आपने सरकार बनने के साथ ही अड़ंगा लगाया. अपने दोनों बेटों को सरकार में शामिल करवा कर पूरे राजनीतिक आवेग की एकबारगी हवा निकाल दी.