पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाने की अपील पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकट से जूझ रहे देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट की जरूरत है ना कि दीया जलाने की.
दीये जलाने पर कांग्रेस नेता का तंज- ज्यादा जरूरी है मास्क और PPE किट उपलब्ध कराना - ppe kit
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि दीये तो श्रीराम के अयोध्या आने पर खुशी में जलाए गए थे. लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की थी. अब इन हालातों में जब कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी फैली हो और रोज कई लोग मौत के शिकार हो रहे हैं, तब दीया जलाना कहीं से भी उचित मालूम नहीं होता है.
'कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करे सरकार'
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है तब सरकार को इसकी रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करने चाहिए. ना कि लोगों को मोमबत्ती-दीया जलाने और बत्ती बुझाने जैसे काम करने को कहना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार को पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की ज्यादा जरुरत है. प्रेम चन्द्र मिश्रा ने कहा कि हमे अपने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियोंं, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को पहले प्राथमिकता देनी चाहिए. साथ ही उन गरीबों, मजदूरों और अभावग्रस्त लोगों के भोजन और उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.
'उत्तर बिहार के लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है दीया जलाना'
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर बिहार के लोगों के लिए शनिवार को ही आपदा विभाग ने अगलगी से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. ऐसे में वहां दीया जलाना खतरनाक हो सकता है. दीये तो श्रीराम के अयोध्या आने पर खुशी में जलाए गए थे. लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की थी. अब इन हालातों में जब कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी फैली हो और रोज कई लोग मौत के शिकार हो रहे हैं, तब दीया जलाना कहीं से भी उचित मालूम नहीं होता.