पटनाः 10 जनवरी से बिहार में कोरोना टीका के प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत (Precautionary Dose in Bihar Started From 10 January) हो रही है. इसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 प्लस के कोमोरबिड लोगों को कोरोना टीके की तीसरी डोज लगाई जाएगी. टीकाकरण को लेकर विभाग की पूरी तैयारी हो गई है. प्रिकॉशनरी डोज तीन कैटेगरी में दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
बताते चलें कि प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 5.29 लाख है, जबकि फ्रंटलाइन वर्कर की संख्या 5.52 लाख है. 60 प्लस उम्र वाले लोगों की संख्या 94 लाख है, जिनमें डायबिटीज और हाइपरटेंशन समेत विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या 70 फीसदी से अधिक है.
'10 जनवरी से बिहार में प्रिकॉशनरीडोज की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर विभाग की तैयारियां पूरी हैं. प्रीकॉशनरी डोज तीन कैटेगरी में दी जाएगी. इनमें पहली कैटेगरी में हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं, दूसरी कैटेगरी में फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं और तीसरी कैटेगरी में 60 प्लस वाले कोमोरबिड लोग शामिल हैं. इसके लिए नियम है कि इन कैटेगरी वालों में भी जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरे डोज लिए हुए 9 महीने पूरे कर चुके हैं, उन्हीं को प्रीकॉशनरी डोज लगेगा.'-डॉ. एसपी विनायक, पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी