पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. राज्य के कुछ जिलों के जेलो में कोरोना ने दस्तक दे दी है. इस वजह से जेल में कैदियों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाया जा रहा है. इसके अलावा बाकी सभी एहतियात भी बरते जा रहे हैं. कैदियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें काढ़ा और पौष्टिक खाना खिलाया जा रहा है. इसके अलावा कैदियों से योगा भी करवाया जा रहा है.
परिजनों से मुलाकात पर भी रोक
बिहार के जेलों में अभी कुल करीबन 40 हजार कैदी हैं. जेलों में ज्यादा भीड़ होने की वजह से 5 हजार से ज्यादा कैदियों को दूसरे जेलो में शिफ्ट भी किया जा चुका है. कोरोना की वजह से जेल में बंद कैदियों के परिजनों से मुलाकात पर भी रोक लगा दी गई है.
जेलों में काढ़ा, योगा और जरूरी इंतजाम
जेल आईजी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बिहार के जेलो में कोरोना का संक्रमण ना फैले, इसके मद्देनजर जेल प्रशासन ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं. सभी कैदियों के इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाने के साथ योगा और जरूरी इंतजाम जेलों में किए गए हैं.
जेल हो रहे सैनिटाइज
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी जेलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही जेलों को साफ-सुथरा रखने की व्यवस्था की जा रही है. जो भी नए कैदी जेल में आते हैं, जेल प्रशासन पहले उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग करता है. इसके बाद उन्हें नहला कर उनके कपड़े बदलकर ही जेल के अंदर प्रवेश करवाया जाता है. इसके अलावा उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की भी पूरी पड़ताल की जाती है.