पटना: बीजेपी के पूर्व विधानपार्षद स्वर्गीय सत्येन्द्र नारायण कुशवाहा की दूसरी पुण्यतिथि पर रामदेव महतो सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिवंगत विधानपार्षद की तस्वीर पर रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडे, शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा समेत कई मंत्री विधायक और सांसदों ने माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया.
पूर्व विधानपार्षद सत्येन्द्र नारायण कुशवाहा की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - prayer meet on former bjp councilor
इस मौके पर केंद्रीय कानूनमंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दिवंगत पूर्व विधानपार्षद सत्येन्द्र नारायण कुशवाहा का असामयिक निधन काफी दुखद है. उन्होंने पार्टी की आधारशिला को जिस तरह मजबूत किया है, पार्टी के सभी सदस्य इसलिए उनके आभारी हैं.
'पूर्व विधानपार्षद का असामयिक निधन काफी दुखद'
सभी ने उनके कामों को याद कर उनके नाम की मूर्ति और उनके नाम से अस्पताल या पार्क बनाने की बात कही, ताकि लोग समय समय पर उन्हें और उनके काम को जान सके. इस मौके पर केंद्रीय कानूनमंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दिवंगत पूर्व विधानपार्षद का असामयिक निधन काफी दुखद है. उन्होंने पार्टी की आधारशिला को जिस तरह मजबूत किया है, पार्टी के सभी सदस्य इसलिए उनके आभारी हैं.
कई मंत्रियों ने जतायी संवेदना
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था. दिवंगत विधानपार्षद की दूसरी पुण्यतिथि पर एनडीए नेताओं ने उनकी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.