पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक बार फिर ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए इशारों इशारों में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब पीके ने ट्वीट कर बम फोड़ा हो, इसके पहले भी उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर तंज कसा था. जिसके बाद बिहार की सियासत में बयानबाजियों का सिलसिला चल पड़ा था. इस बार पीके ने सीधे-सीधे गृह मंत्री पर निशाना साधा है. जाहिर है इससे भी राष्ट्रीय स्तर पर सियासी हड़कंप मचने के पूरे आसार है.
शाह पर PK का वार- प्यार से दबेगा EVM का बटन,जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए - sushil modi
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा. जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े.
प्रशांत किशोर का ट्वीट
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा. जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े. जस्टिस, लिबर्टी, इक्वॉलिटि एंड फ्रटर्निटी. माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट से अमित शाह के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली चुनावों में लोगों को ईवीएम का बटन जोर से दबाने की अपील की थी. ताकि शाहीन बाग तक उसकी आवाज पहुंचे.
बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच की ये खींचतान जारी
बता दें कि इसके पहले पीके ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी निशानाा साधा था. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. कईयों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लेने तक की बात कही थी. 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव भी होने है. इन हालातों में सहयोगी बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच की ये खींचतान किन नए समीकरणों को जन्म देती है ये तो वक्त ही बताएगा.