पटना:जन सुराज अभियान संवाद यात्रा (Jan Suraj Abhiyan Samvad Yatra) के दौरान प्रशांत किशोर मसौढ़ी पहुंचे हैं, जहां पर समाज के युवा, महिलाएं, छात्राओं, बुद्धिजीवी वर्ग, डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. लोगों के सवालों का जवाब भी दिया. प्रशांत किशोर ने जन सुराज के विचार को रेखांकित करते हुए बताया कि जन सुराज के माध्यम से वह लोगों के साथ संवाद स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी, सही लोगों को एक साथ एक मंच पर आकर काम करना होगा, तभी बिहार बेहतर हो सकता है.
ये भी पढ़ें-बोले प्रशांत किशोर- 'बिहार के लोग नहीं रहेंगे तो दिल्ली-मुंबई में कचरा फैल जाएगा, ये गौरव की बात नहीं'
'70 हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनसे या तो हमने संपर्क किया है या उन्होंने हमसे संपर्क किया. ऐसे सभी लोगों से सितंबर तक मिलना है, उसी क्रम में आज मसौढ़ी आए हैं. पिछले 30 साल की सरकारों ने जो अच्छे काम किए उन्हें स्वीकार करना चाहिए, चाहे वह लालू की सामाजिक न्याय की बात हो या नीतीश के आर्थिक विकास की बात हो. लेकिन सच्चाई यह है कि 60 के दशक के बाद से बिहार विकास के तमाम मापदंड पर पिछड़ता चला गया.'- प्रशांत किशोर, जन सुराज आयोजक