कोलकाता/पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काम करेंगी. किस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस को 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत मिले इसको लेकर वह अपनी रणनीति बनाएंगे.इसी के तहत प्रशांत किशोर ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात की. बंगाल के सचिवालय नवान्न भवन में 1 घंटा 40 मिनट तक यह बैठक हुई. बंद कमरे में ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की.
बंगाल में ममता का मिशन BJP रोको शुरू
बंगाल में भाजपा का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा को किस प्रकार रोका जाए इसको लेकर ममता बनर्जी अभी से तैयारी में जुट गयी हैं. बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 18 सीटों पर कब्जा जमाया. यही नहीं इसके बाद कई विधायक और पार्षद तृणमूल में शामिल हो गए.