पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जेडीयू की बैठक बुलाई है. यह बैठक एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी. इस बैठक में जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर शामिल नहीं होंगे. इस बैठक में सीएए, एनआरसी, एनपीआर पर भी पार्टी में चर्चा की जाएगी.
पार्टी ने प्रशांत किशोर से किया किनारा
बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से बैठक में प्रशांत किशोर को नहीं बुलाया गया है. हालांकि इस पर पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे है. सूत्रों की माने तो पार्टी स्टैंड के खिलाफ बोलने और ट्वीट को लेकर पार्टी ने प्रशांत किशोर से किनारा कर लिया है.लगातार प्रशांत किशोर सीएए, एनआरसी एनपीआर को लेकर एनडीए पर हमलावर है. तीन दिन पहले ही उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला बोला था, वहीं सोमवार को उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी अप्रत्यक्ष रुप में टिप्पणी की थी.