पटनाः राजधानी पटना अब फैशन की दुनियामें देश के महानगरों को टक्कर देने लगा है. फैशन को लेकर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहते हैं. इसी कड़ी में पटना में आई ग्लैम नामक एजेंसी की ओर से 'मिसेस बिहार कंटेस्ट' फैशन शो का आयोजन किया गया. कई राउंड की कड़ी प्रतियोगिता के बाद प्राची सिंह (Prachi Singh won Mrs Bihar Contest) ने मिसेस बिहार का ताज अपने नाम किया.
पढ़ें- सोनपुर मेला में पहली बार होगा फैशन शो का आयोजन, जानें क्या होगा खास
20 प्रतिभागियों में बनायी जगहःमिसेज बिहार के लिए 20 प्रतिभागी चयनित की गई थी, जिसमें प्रतिभागियों ने मंच पर रैंप वॉक किया और इंटरव्यू राउंड दिया. इसके आधार पर प्राची सिंह को मैसेज बिहार का खिताब मिला. मिसेज बिहार का खिताब मिलने के बाद ईटीवी से बातचीत करते हुए प्राची सिंह ने कहा कि खिताब जीतकर बेहद खुशी हो रही है. उत्साहित होकर उन्होंने आगे कहा कि आगे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर फैशन शो में बिहार रिप्रजेंट करना चाहती हूं.
बचपन से रैंप वॉक का सपना थाःप्राची सिंह ने कहा कि स्टेज पर रैंप वॉक कर क्राउन हासिल करना उनका बचपन से सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस सपने को साकार करने में उनके पति वेद प्रकाश, उनकी सास और उनके बच्चों का भरपूर सहयोग और साथ मिला. प्राची ने बताया कि उनकी एक बेटी 11 वर्ष की है और दूसरा बेटा 5 वर्ष का है.