पटना:पटना जीपीओ (Patna GPO) की ओर से 9 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत 11 अक्टूबर को बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा के रूप में मनाया जाएगा. जबकि 13 अक्टूबर को फिला टेली एवं व्यवसाय विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, 16 अक्टूबर को मेल्स दिवस के रूप में मनाया जाएगा. शनिवार को डाक सेवा निदेशक पंकज कुमार मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही नवनियुक्त डाक जीवन बीमा अभिकर्ता को एजेंट कोड का वितरण भी किया गया.
ये भी पढ़ें: धनरूआ उप-डाकघर की सारी सेवाएं महीनों से बाधित, भटक रहे हैं ग्राहक
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंकज मिश्र ने बताया कि आज पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वचालित विद्युत स्कूटी द्वारा पटना शहर में डाक वितरण का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग का रिश्ता लोगों से सदियों पुराना रहा है. विश्व डाक दिवस के मौके पर अपने द्वारा किए गए कार्यक्रमों को पूर्णावलोकन करता है और आगे इस सेवाओ अच्छे ढंग से चलाने के लिए और लोगों को सुविधा देने के लिए हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाते हैं.