बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मानव श्रृंखला पर पोस्टर वार, 'जागते रहो बिहार' स्लोगन के साथ कांग्रेस का सरकार से सवाल

कांग्रेस ने जल जीवन हरियाली को लेकर पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर पर 'जागते रहो बिहार' स्लोगन का इस्तेमाल कर सरकार से कई सवाल पूछे गए हैं.

patna
patna

By

Published : Jan 19, 2020, 11:19 AM IST

पटना:जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार पूरे बिहार में पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, विपक्षी दल सरकार के पोस्टर के माध्यम से इस अभियान का खुलकर विरोध कर रहे हैं. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर के माध्यम से इस अभियान को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे हैं. साथ ही कांग्रेस ने भी कई जगह पर पोस्टर लगाकर सरकार पर निशाना साधा है.

पोस्टर वार में शामिल हुई कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस ने भी जल जीवन हरियाली को लेकर पोस्टर वार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने इस पोस्टर पर 'जागते रहो बिहार' स्लोगन का इस्तेमाल कर सरकार से कई सवाल भी पूछा है. इस पोस्टर में बिहार का मानचित्र है, जिसमें राज्य में हो रही हत्या, रंगदारी, दहेज-हत्या, बेरोजगारी, महंगाई आदि समस्याओं को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं.

मानव श्रृंखला पर कांग्रेस का पोस्टर

कांग्रेस के पोस्टर में कई बड़े नेता शामिल
मानव श्रृंखला के विरोध में लगाई गई पोस्टर कांग्रेस युवा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ क्षत्रिय की तरफ से लगाई गई है. इस पोस्टर की खात बात यह है कि कल तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह सरकार के अभियान की प्रशंसा कर रहे थे. लेकिन, कांग्रेस के पोस्टर में उन्हें भी जगह मिली है. साथ ही पोस्टर में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें-Live Update: गांधी मैदान पहुंच रहे लोग, जल्द ही CM नीतीश करेंगे मानव श्रृंखला की शुरुआत

सड़क पर उतरने की तैयारी में विपक्ष
बता दें कि जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाली मानव श्रृंखला पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. गौरतलब है कि आज जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनने जा रहा है और विपक्ष इस अभियान के विरोध में सड़क पर भी उतरने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details