पटना : बिहार की राजनीति बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochan By Election) के बाद अपने उफान पर है. जहां एक तरह आरजेडी फूले नहीं समा रही है. वहीं सत्ता पक्ष गाहे-बगाहे उसे आइना दिखाने में लगा रहता है. कुछ ऐसा ही हुआ है राजधानी पटना में. बेली रोड में एक पोस्टर लगाया (Poster On RJD) गया है जिसमें A to Z Family Party का पोस्टर लगाकर आरजेडी पर तंज कसा गया है.
ये भी पढ़ें - 'NDA को बोचहां का करंट ऐसा लगा कि कोई कुछ बोल नहीं पा रहा'
RJD के पोस्टर में 3 स्लोगन : हालांकि पोस्टर किसकी तरफ से लगाया गया है यह पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिस तरह से तंज कसा गया है उससे तो साफ जाहिर होता है कि सत्ता पक्ष की ओर से ही इसे लगवाया गया है. इस पोस्टर में तीन स्लोगन लिखा हुआ है. (1) इनका उसूल है,जब तक काम है, तब तक नाम है, बाकी दूर से ही सलाम है. (2) हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया, एक तू ही है जिसने लोगों को आपस में जोड़ रखा है. (3) इन परिवारों के खेल पुराने हैं, कुर्सी पाने में पहले अपने बाकी सब बेगाने हैं.
पोस्टर में कौन क्या है? : पोस्टर में सबसे बड़ी लालू यादव की तस्वीर है, जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय जनता दल) के रूप में दिखया गया है. लालू यादव की तस्वीर के ऊपर में महाराजलिखा है. उसके बगल में राबड़ी देवी की तस्वीर है, जिसके उपर राजमाता और नीचे नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद लिखा है. उसके बाद तेजस्वी यादव की तस्वीर है, जिसमें ऊपर राजकुमार और नीचे नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा लिखा है. उसके बाद मीसा भारती की तस्वीर लगी है. जिसमें ऊपर राजपुत्रीऔर नीचे राजयसभा सांसद लिखा है. सबसे अंत मे तेजप्रताप यादव की तस्वीर लगाकर राजकुमारलिखा गया है और विधायक राजद लिखा गया है.