बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोल राधा बोल में कृष्ण के रोल में दिखेंगे खेसारी, फिल्म का पोस्टर जारी

फिल्म बोल राधा बोल में खेसारी लाल यादव लीड रोल में (Khesari Lal Lead Role In Film Bol Radha Bol) हैं. वो इस भोजपुरी फिल्म में भगवान कृष्ण की तरह दिख रहे हैं. सिनेमा के पोस्टर में उनके घुंघराले बाल और हाथ में बांसुरी दिख रहा है. वो आकर्षक लुक में नगर आ रहे हैं. उनके साथ अभिनेत्री मेघा श्री ने लीड रोल प्ले किया है. पढ़ें पूरी खबर..

फिल्म बोल राधा बोल का पोस्टर रिलीज
फिल्म बोल राधा बोल का पोस्टर रिलीज

By

Published : Oct 12, 2022, 6:31 AM IST

पटना:भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) की यूनिक लव स्टोरी के साथ बनी भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का फर्स्ट लुक जारी (Poster Of Bhojpuri Film Bol Radha Bol released) कर दिया गया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री ने लीड रोल प्ले किया है. उनकी कमेस्ट्री ऑडियंस के लिए सरप्राइज पैक्ड है, जो रोमांस और रोमांच से भरपूर है. नास्तिक से आस्तिक बनने की थीम पर भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल के पोस्टर में खेसारी लाल यादव श्री कृष्ण भगवान की तरह घुंघराले बालों में शानदार लुक में बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-खेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम'

भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का पोस्टर रिलीज :वहीं गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघा श्री (Actress Megha Shree) बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे राधा और कृष्ण की जोड़ी है. वाकई फ़िल्म का यह फर्स्ट लुक का पोस्टर काफी अट्रैक्टिव है. जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है.वेव म्यूजिक प्रस्तुत, सांवरे फिल्मस कृत भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल को बनाने वाले विजय कुमार यादव हैं. निर्देशक पराग पाटिल हैं, लेखक मनोज के. कुशवाहा हैं. संगीतकार छोटे बाबा, कृष्णा बेदर्दी हैं. फिलम के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, नवोदित महिमा सिंह, अरुणा गिरी, विनोद मिश्रा, आदि कलाकार हैं.

फिल्म में खेसारी लाल मुख्य भूमिका में हैं : निर्माता विजय यादव ने इस मूवी के बारे में बताया कि फिल्म बोल राधा बोल के माध्यम से समाज में फैली जात-पात, भेदभाव की भावनाओं को मिटाना हमारा उद्देश्य है. साथ ही यह दर्शकों को बताना चाहते हैं कि प्रेम ईश्वर का दूसरा स्वरूप है. सलिए प्रेम और आस्था का सहारा लिया जाए तो समाज से नफरत,आपसी मनमुटाव को मिटाया जा सकता है. सिनेमा के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि हर प्रकार के लोगों से मिलकर समाज बनता है और समाज को चलाने के लिए कानून होता है. हमारी कहानी समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए दिल में प्रेम और विश्वास जगाने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details