पटना: कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. कई जगहों पर इसके लिए पूजा पाठ किया जा रहा है. पटना के बड़ी पटनदेवी मन्दिर में नौ दिवसीय हवन का आयोजन किया गया है. चैत्र नवरात्र के मौके पर माता से कोरोना से निजात दिलाने की मनोकामना की गई.
माता पटनेश्वरी दिलाएंगी कोरोना से निजात, ब्राह्मणों ने किया किया हवन - coronavirus
कोरोना से निजात पाने के लिए शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर प्रांगण में महंथ विजय शंकर गिरी की अगुआई में हवन का आयोजन किया गया. 11 ब्राह्मणों के देखरेख में यह हवन पूजा शुरु की गई.
कोरोना से निजात के लिए हवन
कोरोना से निजात पाने के लिए शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर प्रांगण में महंथ विजय शंकर गिरी की अगुआई में हवन का आयोजन किया गया. 11 ब्राह्मणों के देखरेख में यह हवन पूजा शुरु की गई. इस मौके पर मंदिर के पुजारी बाबा विकास गिरी ने कहा कि 9 दिनों तक चलने वाले इस हवन को कोरोना से निजात पाने के लिए किया गया है. उन्होने कहा कि जहां दवा काम नही करती वहां माता का चमत्कार ही कुछ करेगा. बहुत जल्द विश्व को कोरोना से मुक्ति मिल जायेगी.
नगर रक्षिका माता पटनेश्वरी से कामना
प्राणियों में प्राण हो, विश्व का कल्याण हो, कोरोना वायरस जैसे राक्षस का संहार हो. इन्हीं नारों के साथ शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर में ब्राह्मणों नें नगर रक्षिका माता पटनेश्वरी से पूरे विश्व का कल्याण करने की कामना की.