बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जनसुनवाई में पॉलिटेक्निक छात्रों ने मंत्री सुमित सिंह से लगाई गुहार- 'हमें प्रमोट करें या फिर एग्जाम लिया जाए' - बिहार न्यूज

जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक के छात्र भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे जिन्होंने फर्स्ट ईयर के एग्जाम को लेकर मंत्री सुमित कुमार से अपनी गुहार लगाई. कई छात्रों का रिजल्ट अटका हुआ है. छात्र चाहते हैं या तो उन्हें प्रमोट किया जाए या फिर से एग्जाम लिया जाए.

पॉलिटेक्निक के छात्रों ने मंत्री सुमित सिंह से लगाई गुहार
पॉलिटेक्निक के छात्रों ने मंत्री सुमित सिंह से लगाई गुहार

By

Published : Oct 8, 2021, 9:16 PM IST

पटना: जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम (JDU Public Hearing Program) में आज साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर(Science and Technology Minister) सुमित कुमार (Sumit Kumar) पहुंचे. जल संसाधन विभाग (Water Resources Department Minister) के मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) भी पार्टी कार्यालय में आए. सभी ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतों को सुना और उसे दूर करने की कोशिश भी की. पॉलिटेक्निक के छात्र (Polytechnic Students) भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे जिन्होंने फर्स्ट ईयर के एग्जाम को लेकर मंत्री सुमित कुमार से अपनी गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें-जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री जमा खान ने कार्यकर्ताओं की सुनी शिकायतें

कई छात्रों का रिजल्ट अटका हुआ है. छात्र चाहते हैं या तो उन्हें प्रमोट किया जाए या फिर से एग्जाम लिया जाए. मंत्री ने अधिकारियों से बात की और छात्रों को आश्वासन भी दिया. इसके साथ ही मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में जो सीटें खाली रह जाएगी उसके लिए एक टेस्ट लेने की तैयारी हो रही है.

देखें वीडियो

उसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी. जनसुनवाई कार्यक्रम में ऐसे तो भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को भी आना था लेकिन उपचुनाव में व्यस्त रहने के कारण आज पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें-जनसुनवाई कार्यक्रम में बोले श्रवण कुमार- समस्याओं का होता है समाधान इसलिए पहुंचते हैं लोग

बता दें कि जदयू कार्यालय में गुरुवार कोजनसुनवाई कार्यक्रममें परिवहन मंत्री शीला मंडल ने लोगों की शिकायतें सुनी. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार की सरकार लगातार आम जनता की सुविधा को लेकर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है

बताचे चले कि जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक चलता है. इस दौरान हर दिन दो मंत्री बैठते हैं. काफी संख्या में लोग भी अपनी समस्या को लेकर यहां पहुंचते हैं. मौके पर मौजूद मंत्री अधिकारियों से बात करके ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करने का कोशिश भी करते हैं. गुरुवार को परिवहन मंत्री शीला मंडल ने लोगों की शिकायतें सुनी और उसके समाधान की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-जनसुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री विजेंद्र यादव और शीला मंडल, सिर्फ मदन सहनी रहे मौजूद

ये भी पढ़ें-जनसुनवाई में बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'कार्यकर्ताओं की समस्याओं का हो रहा निपटारा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details