पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण का चुनाव 24 अक्टूबर को होना है. प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. ईवीएम (EVM) को मतदान केंद्र (Polling Booth) तक ले जाने के लिए पोलिंग पार्टी को डिस्पैच कराने के लिए वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो चुकी है. धनरूआ के साईं मध्य स्कूल पर सभी वाहनों को पकड़ कर रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सुशांत की मौत के बाद सरकार विशेष रूप से वानखेड़े को एनसीबी में लाई थी: मलिक
बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में पटना जिला के खुसरूपुर, संपतचक एवं धनरूआ प्रखंड में चुनाव होना है. 24 अक्टूबर को यहां मतदान होगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में अब मतदान केंद्र तक ईवीएम और पोलिंग पार्टी को ले जाने के लिए वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो चुकी है. नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो गई है.
ये भी पढें-तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की