पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar CM Nitish Kumar) लंबे समय से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. उनकी अगुवाई में राज्य में तेजी से विकास का काम हुए हैं. कई बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं. बिहार में पुल-पुलिया और फ्लाईओवर का जाल बिछ गया है. बिहार की औसत विकास दर डबल डिजिट में रही है.2016 तक बिहार सरकार ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड(Annual Report Card of Bihar) पेश करने की परिपाटी कायम की थी लेकिन शराबबंदी लागू होने के बाद से बिहार सरकार ने सालाना रिपोर्ट कार्ड पेश करने से तौबा कर लिया. हां इस बार भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने अपने विभाग के वार्षिक रिपोर्ट कार्ड जरूर पेश किए हैं.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने जारी क्यों नहीं किया रिपोर्ट कार्ड?
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से टैक्स कलेक्शन में 98.59% की कमी दर्ज की गई है. बिहार सरकार को हर साल 5000 करोड़ से अधिक का नुकसान हर साल हो रहा है. बीआरजीएफ के तहत मिलने वाला ग्रांट भी बिहार को अब नहीं मिल पा रहा है. डबल डिजिट ग्रोथ होने के चलते अब यह ग्रांट अर्थात 12 हजार करोड़ की राशि पश्चिम बंगाल के हिस्से चली गई है. बिहार में वैट के जरिए टैक्स कलेक्शन 20% के आसपास हुआ करता था लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद से टैक्स कलेक्शन 14% से एक कम हो गया है. जिस वजह से बिहार को केंद्र से अतिरिक्त सहायता लेना पड़ रहा है. कोरोना संकटकाल इसमें भी कमी आई है.
इस बारे में आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में विकास हो नहीं रहा है. भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है तो सरकार किस बात की रिपोर्ट पेश करेगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है. इसीलिए ये सरकार अब बिहार का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड (Annual Report Card of Bihar) पेश नहीं करती है.