बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'The Kashmir Files' टैक्स फ्री होने पर RJD हमलावर- 'पहले CM नीतीश को देखनी चाहिए थी फिल्म' - ETV BIHAR NEWS Update

बिहार में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अब टैक्स फ्री (The Kashmir Files Tax Free In Bihar) हो गई है. यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार और नरसंहार की घटनाओं पर आधारित है. सरकार के इस फैसले पर बिहार में सियासत शुरू हो चुकी है. आरजेडी ने कहा कि पहले सीएम नीतीश देखें फिल्म. पढ़िए पूरी रिपोर्ट-

'The Kashmir Files' टैक्स फ्री होने पर RJD हमलावर
'The Kashmir Files' टैक्स फ्री होने पर RJD हमलावर

By

Published : Mar 17, 2022, 3:26 PM IST

पटना:बिहार सरकार ने काश्मीर फाइल्स फिल्म(The Kashmir Files) को टैक्स फ्री कर दिया है. जहां बीजेपी नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं आरजेडी ने सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा किया है. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री को फिल्म देखना चाहिए था उसके बाद फैसला लेना चाहिए था. आरजेडी विधायक ने कई मुद्दों को गिनाते हुए बोला कि बिहार में जहरीली शराब पर भी बननी चाहिए फिल्म.

ये भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' बिहार में टैक्स फ्री: BJP ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, लोगों से फिल्म देखने की अपील

RJD ने सरकार के फैसले पर खड़ा किया सवाल: आरजेडी विधायक ने कहा कि डीजल अनुदान नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी का आलम जो है वह सबको पता है इस पर सरकार का ध्यान नहीं है. वहीं दूसरी तरफ धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है. आरजेडी विधायक ने कहा कि पहले नीतीश कुमार फिल्म देखेंगे तभी हम लोग देखेंगे. बिहार में भी कई मुद्दों पर बन सकती है फिल्म.

डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट: उपमुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, फिल्म द कश्मीर फाइल्स राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म है. इस फिल्म में कश्मीर के तत्कालीन हालात एवं यथार्थों का सटीक चित्रण है. इस यथार्थवादी स्थिति की जानकारी आम लोगों को सुगमता से होनी चाहिए. द कश्मीर फाइल्स पूरे बिहार प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, ताकि आम लोग इस फिल्म को सहजता और सुविधा से देख सकेंगे. बता दें कि इससे पहले ही कई राज्यों ने इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए उत्पीड़न की हकीकत को दिखाया गया है. इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं.

ये भी पढ़ें-बोलीं राबड़ी देवी- 'द कश्मीर फाइल्स' की तर्ज पर गोधरा दंगों पर बने फिल्म.. गुजरात में किया जाए टैक्स फ्री

कश्मीरी पंडितों की कहानी पर बनी है फिल्म:बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है. जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपना घर छोड़कर पलायन होने को मजबूर होना पड़ा था. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की इंतहा को सबके सामने लेकर आई है. फिल्म में इतने भावुक दृश्य हैं कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को भी सभी की सरहाना मिल रही है. इस फिल्म में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडेलकर, भाशा सुम्बली, मृणाल कुलकर्णी और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय किया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details