पटनाः 21 जून को विश्व योग दिवस (International Yoga Day On 21 June) है. भारत सहित पूरे पूरे विश्व में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी. बिहार में भी सरकार के स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी की ओर से बूथ स्तर पर आयोजन करने जा रही है. वहीं जदयू की ओर से अभी तक यह तय नहीं है योग दिवस पर पार्टी कोई कार्यक्रम आयोजित करेगी या नहीं. योग दिवस पर सरकारी कार्यकम में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के साथ अनुलोम विलोम करेंगे इसकी संभावना इस बार भी कम ही है. योग दिवस को लेकर आरजेडी का साफ कहना है योग स्वास्थ्य के लिए जरूरी है लेकिन इसे सार्वजनिक करना सही नहीं है. इसे राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए. वहीं इस मामले पर राजनीति तेज (Politics On International Yoga Day) हो गयी है.
पढ़ें-21 जून को ही क्यों मनाते हैं विश्व योग दिवस, जानें इतिहास
बिहार में योग दिवस पर सियासतःबिहार में विश्व योग दिवस पर सियासत हर साल होता रहा है. कोरोना काल में योग दिवस का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं इस बार योग दिवस पर कार्यक्रम होंगे. ऐसे योग का विरोध न तो सीएम नीतीश कुमार ने कभी किया है और ना ही लालू यादव सरीखे नेताओं ने. नीतीश कुमार खुद योग करते हैं लेकिन योग दिवस के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाकर रखते रहे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता भी योग दिवस कार्यक्रम में कभी नहीं दिखे. आरजेडी, कांग्रेस सहित विपक्ष के लोग योग दिवस को बीजेपी का राजनीति बताते हुए योग दिवस के कार्यक्रमों का शुरू से विरोध करते रहे हैं.