पटना:जदयूकी ओर से इस बार भामाशाह जयंती (Bhamashah Jayanti) भव्य तरीके से मनाई जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में 24 अप्रैल को यह कार्यक्रम का आयोजन होना है. जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ (JDU Business Cell) की ओर से पहली बार इतने भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-महापुरुषों की जयंती के बहाने वोट बैंक को साधने की कोशिश में BJP
पोस्टर से RCP सिंह का चेहरा गायब: पहले जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष की ओर से भी राजगीर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई थी. राजगीर में आरसीपी सिंह को आमंत्रित किया गया था. 10,000 से अधिक लोगों को वहां बुलाए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन पार्टी दबाव में राजगीर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. अब सिर्फ पटना में भामाशाह जयंती समारोह होगा. जदयू कार्यालय में भामाशाह जयंती समारोह (Bhamashah Jayanti celebrations at JDU office) को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं, लेकिन पोस्टर से आरसीपी सिंह को गायब कर दिया गया है.
RCP सिंह पड़े अलग-थलग!: ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ही आरसीपी सिंह के लोगों को संगठन से अलग-थलग कर दिया गया. आरसीपी सिंह को कोई भी प्रकोष्ठ अब अपने कार्यक्रमों में जगह नहीं दे रहा है और भामाशाह जयंती समारोह उसका उदाहरण है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में नीतीश कुमार से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सबके चेहरे दिख रहे हैं, लेकिन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का चेहरा गायब है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP