पटना:नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार की एनडीए सरकार लगातार ये दावे करती है कि जीडीपी के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार अव्वल है और बिहार का वित्तीय मैनेजमेंट दूसरे राज्यों की तुलना में बेहतर है लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट(Report of NITI Aayog) ने तमाम दावों पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है. दरअसल नीति आयोग ने देश के गरीब राज्यों की जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक बहुआयामी गरीबी सूचकांक में बिहार निचले स्थान पर है.
ये भी पढ़ें:नीतीश पर तेजस्वी का तंज: मुझसे क ख ग घ पूछते थे, इन्हें खुद नीति आयोग की रिपोर्ट नहीं पता
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 51.91% लोग गरीबी रेखा से नीचे है. बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या में सबसे ज्यादा है. स्कूली शिक्षा समेत दूसरे कई इंडेक्स में भी बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. हालांकि बिहार विकास दर के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल है. 2020-21 में स्थिर मूल्य पर राज्य की आर्थिक विकास दर 10.5 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. वर्तमान मूल्य पर यह दर 15.4% है.
नीति आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि नीति आयोग की रिपोर्ट नीतीश सरकार को आईना दिखाने का काम कर रही है. सरकार में बैठे लोग अपनी कमी छुपाने के लिए नीति आयोग की रिपोर्ट को झुठला रहे हैं, यह बिल्कुल शर्मनाक बात है.
"नीति आयोग की रिपोर्ट नीतीश सरकार को आईना दिखाने का काम कर रही है. विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार के दावों की पोल खुल गई है. अब सरकार में बैठे लोग अपनी कमी छुपाने के लिए नीति आयोग की रिपोर्ट को झुठला रहे हैं, जोकि शर्मनाक है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी
सत्ताधारी जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में सरकार ने बिहार में तरक्की के नए आयाम लिखे हैं. बिहार की कई योजनाओं को केंद्र ने भी अपनाया है और उसे पूरे देश में लागू किया गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट किस आधार पर बनाई जाती है, हमारे समझ से परे है. हमने लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है. केंद्र की सरकार को इस पर भी विचार करना चाहिए.
"नीतीश सरकार ने सूबे में तरक्की के नए आयाम लिखे हैं. बिहार की कई योजनाओं को केंद्र ने भी अपनाया है और उसे पूरे देश में लागू किया गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट किस आधार पर बनाई जाती है, हमारे समझ से परे है"- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू