पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी है. बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हो रहे हैं पहले घंटे में अबतक कुल 2.4 फीसद वोटिंग हुई है. कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा. इस दौरान कई नेता-मंत्री भी अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करने पहुंचे. आइए देखते हैं किसने क्या कहा?
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
71 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच महागठबंधन ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता बुलाई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुंगेर की घटना को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया और प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे.
तेजस्वी के सवाल
तेजस्वी ने पूछा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मामले में ट्वीट के अलावे और क्या किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे इस मामले में सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी.