पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं (Union Home Minister Amit Shah) . अमित शाह ने मिशन (Amit Shah Mission Bihar) की शुरुआत करने के लिए सीमांचल (Amit Shah Seemanchal Visit) को चुना है. इससे महागठबंधन बेचैन है. अभी से हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों अमित शाह ने मिशन बिहार की शुरुआत के लिए सीमांचल को चुना, महागठबंधन खेमे में बेचैनी
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि (Lalan Singh Targeted Union Home Minister) वो अब बिहार में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन हम लोग पूरी तरह से सतर्क हैं. सोमवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बाढ़ में एक जनसंवाद में कहा कि मैं भी हिंदू. हाथ में कलावा भी बांधता हूं, लेकिन प्रचार नहीं करता. पीएम और गृह मंत्री सिर्फ दिखावा करते हैं.